ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत चित्तौड़गढ़ मैं एसपी सुधीर जोशी की उपस्थिति में गुम हुए 201 मोबाइल वितरण किए गए, जिसमें भादसोड़ा के 12 लोगों को एवं मंडफिया सांवलिया जी में एक आईफोन अतुल कुमार पिता मनोहर रावल को प्रदान किए गए। यह अपने गुमे हुए फोन प्राप्त कर काफी खुश हुए, उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उन्हें मोबाइल वापस मिल जाएंगे ।