खबर विकासखंड तारुन के जाना बाजार साधन सहकारी समिति की है, जहां पर मंगलवार की सुबह से ही खाद के लिए किसानों की लाइन लगी दिखाई दी, किसानों में आपसी विवाद ना हो इसके लिए बांस की बैरिकेडिंग लगा दी गई है, समय से पहुंचे सचिव अवधेश कुमार वर्मा और संजय उपाध्याय और सचिव बेला ने कमान संभालते हुए खाद्य वितरण की एक और मशीन मंगा कर दो मशीनों से खाद का वितरण शुरू कर दिया।