रसूलाबाद क्षेत्र में बीते दिनों एक सड़क हादसे में बिरहुन निवासी भाजपा जिला मंत्री की मौत हो गई थी वहीं उनके पुत्र प्रसांत कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पिता शिवपाल सिंह बाइक द्वारा सिकंदरपुर से घर वापस लौट रहे थे तरौली गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर संख्याUP96E5386के चालक महेश पुत्र मूलचंद निवासी अरौल ने लापरवाही से टक्कर मार दी।