दनियावां में शनिवार की सुबह करीब 6:00 बजे एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हैं. हादसा उस समय हुआ, जब सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर गंगा स्नान करने नालंदा से फतुहा जा रहे थे. रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए.