शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रज्ज्वलित अखंड ज्योति के 1शांत00वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे शांतिकुंज हरिद्वार से अभिमंत्रित एवं पूजित दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा जनजन में देवत्व जगाने के उद्देश्य से पूरे भारत वर्ष में भ्रमण कर रही है। जिसके तहत रथ यात्रा बुधवार दोपहर 1बजे घाटोल उपखण्ड के पडोली गोर्धन पहुंची।सभी ग्रामीणों ने उत्साह से ढोल बजाते स्वागत किया।