कोतवाली इलाके में आगामी त्यौहार दीपावली के मद्देनजर देखते हुए गुरुवार शाम करीब 5 बजे डीएम अवनीश कुमार एसएसपी संजय कुमार ने आतिशबाजी के फुटकर एव थोक विक्रेताओं की दुकानों को चेक किया, दुकानादारो को निर्देशित किया कि दुकानों में बिजली के तारों को अच्छी से रखे चिंगारी या शर्किट ना हो सके, अग्निशमन यंत्र को एक्टिव रखने के निर्देश दिए है।