दोकटी थाना की पुलिस ने चोरी से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त को शनिवार की सुबह करीब दस बजे कोढ़हरा ढ़ाला से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 01 रेफ्रिजेरेटर, 01 इलेक्ट्रानिक तराजू, ढाई बोरी कपिला पशु आहार खरी बरामद किया गया। पुलिस की माने तो मुखबीर की सूचना पर कोढ़हरा ढाला से दोनों की गिरफ्तारी हुई है।