गाडरवारा अपने मायके में रह रही महिला अपनी मां के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और उसने आवेदन देते हुए बताया कि उसकी शादी भिंड जिले के बेलमा में रणधीर कौरव के साथ हुई थी शादी के दो महीने बाद ही दहेज की मांग को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया था वही 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी न देने पर आग से जला दिया था वही रक्षाबंधन के समय पति उसे मायके छोड़ गया और फोन बंद कर लिया