सोमवार को 5 बजे ग्राम पंचायत दोगहरा निवासी अशर्फुन निशा पत्नी मंसूर अहमद (50) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के आने से पूर्व ही परिजन शव को फंदे से नीचे उतार दिए थे। वहीं मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम जांच-पड़ताल में जुट गई। फोरेंसिक टीम के जांच-पड़ताल में मृतक महिला के गले में जले का निशान मिला।