चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी गए तीन मोबाइलों को बरामद किया है। गुरुवार दोपहर 3:00 बजे मोबाइल स्वामियों को तीनों मोबाइल सुपुर्द कर दिए। बही मोबाइल पा कर मोबाइल स्वामियों के चेहरे खिल उठे। ओर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की लोगो ने सराहना की। और पुलिस द्वारा मोबाइल ढूंढने पर आभार व्यक्त किया। जप्त किये मोबाइल में एक रेडमी का है।