मांगरोल क्षेत्र के मूंडली मे मुख्य सड़क मार्ग पर पुलिया के समीप खाल के नाले को पीडब्ल्यूडी अधिकारी अशोक सनाढ्य द्वारा रोड़ संवेदक द्वारा बनवाने का आश्वासन दिसंबर 2022 को दिया था जिसको अभी तक नहीं बनवाया गया है इसी को लेकर आज मूंडली के किसान आज सार्वजनिक निर्माण विभाग उप खंड कार्यालय अंता पर पहुंचे जहां ज्ञापन दिया।