मुसाबनी में मंगलवार को सुहागिन महिलाओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ हरतालिका तीज व्रत रखा। इस अवसर पर महिलाएँ पारंपरिक परिधान पहनकर सज-धज कर मंदिरों एवं घरों में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना में लीन रहीं। पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने अखंड सौभाग्य, पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना की।