कोरबा जिले के वन मंडल कटघोरा के पसान रेंज में लगभग साढ़े चार दर्जन जंगली हाथी एक सप्ताह से भ्रमण कर रहे हैं। इन हाथियों ने गौरेला ढांढ बस्ती में प्रवेश कर दो मकान को तहस-नहस कर दिया।भयभीत ग्रामीण जंगली हाथियों से बचने के लिए अपनी रात कहीं ना कहीं छिपकर बिता रहे हैं।