आलमनगर नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अनसुईया देवी ने की। सदस्यों ने दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर साफ सफाई और रोशनी की समुचित व्यवस्था पर बल दिया। अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द पूरा करने छूते हुए पल पर लाइट लगाएं जाने का निर्णय ध्वनिमत से पारित किया गया। मौके पर सभी वार्ड पार्षद मौजूद रहे। ्््््््वववंललमौजूद रहे।