राजौंद अनाज मंडी में वीरवार से सरसों खरीद का कार्य शुरू हो गया है। अब तक कुल 218 क्विंटल सरसों की खरीद की गई। वीरवार को खरीद एजेंसी हैफेड द्वारा खरीद की गई। मार्केट कमेटी सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि राजौंद अनाज मंडी में सरसों की खरीद का कार्य संचारू रूप से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सरकारी रेट 5650 रुपए प्रति क्विंटल की खरीद की जा रही है।