जिले के तहसील चितरंगी अंतर्गत ग्राम मानिकपुर में आराजी नंबर 915/1 रकवा 0.20 हेक्टेयर में सरहंगता पूर्वक जमीन पर अतिक्रमण कर जान से मारने की धमकी मिल रही है।पीड़िता ने तहसील और थाना का चक्कर लगाते हुए थक चुकी है, इसके बावजूद महिला को कहीं न्याय नहीं मिल पा रहा था। जिससे महिला परेशान होकर कलेक्टर के पास पहुंचकर न्याय की लगाई है।