झोथरी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोहरी खातुरात के गजपुर गांव में शनिवार को बारिश के दौरान एक केलूपोश मकान ढह गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। वार्ड पंच रामा भाई रोत ने शनिवार सायं चार बजे जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह बारिश के दौरान गजपुर निवासी गौतम पुत्र जीवा रोत का केलूपोश मकान गिर गया।