जमौली गांव में रविवार को तीन बजे लकड़ी तोड़ने गई महिला के सिर पर डाल गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई जिससे गांव में मातम छा गया, महिला घर का चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी तोड़ रही थी कि आचनक वहीं डाल महिला के ऊपर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र की अफसाना (35) निवासी जमौली गांव, पोखरे के पास सूखे पेड़ से लकड़ी तोड़ रही थीं।