फ़तेहपुर जिले के काही गांव में हुआ ऐतिहासिक दंगल। जिले सहित अन्य जनपदों से आये पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देकर जीत की दर्ज। आपको बताते चले कि खागा में यह दंगल सालों से हो रहा है। दंगल को देखने के लिए हजारो की संख्या में भीड़ उमड़ी। वहीं पुलिस फोर्स भीड़ को देख चप्पे चप्पे में मुस्तैद रही ।