गैरसैंण विधानसभा सत्र से लौटने के बाद स्थानीय विधायक मयूख महर ने गुरुवार लगभग 3 बजे देवतपुर पहुँचकर आपदा प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना । इस दौरान प्रभावित परिवारों ने मकान के भीतर गिरे विशाल पत्थर को न हट पाने की समस्या बताई, जिस पर विधायक ने अपनी पोकलैंड मशीन से पत्थर तोड़ने का आश्वासन दिया और कहा कि कल तक कार्य पूरा कर दिया जाएगा।