सतना के मरवा गांव में चुनावी रंजिश के चलते जनपद सदस्य शिव कुमार विश्वकर्मा पर जान लेवा हमला हो गया है,जिससे वह घायल है और सतना जिला अस्पताल में भर्ती है,घायल ने बताया कि गुरुवार की शाम जब वह खेत से घर की तरफ जा रहा था तभी गांव के दबंग पवन द्विवेदी राजबहोरन द्विवेदी एवम एक अन्य ने गांव में पुलिया के पास उसका रास्ता रोककर हमला कर दिया है।