दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र के लोधीपुर पुल के पास एक युवक का नदी में शव मिला है। मृतक की पहचान सेट एनक्लेव के रहने वाले रणजीत सिंह के रूप में हुई है। बता जा रहा है कि रणजीत सिंह रविवार को शाम घर से बिना कुछ बताए निकल गया था। उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। परिवार के लोगों ने काफी तलाश भी की थी। कल शाम पुलिस ने परिवार के लोगों को सूचना दी।