चामटी खेड़ा इलाके में चोर एक कैफे का मुख्य गेट तोड़कर खाना पीना बनाने के आइटम के साथ सामग्री और एयर कंडीशनर भी खोल ले गए. चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी डिवाइडर भी चुरा ले गए. जिससे उनके फुटेज भी नहीं मिल पाए. करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होना माना गया हैं। कैफे मालिक गांधीनगर निवासी सावन छीपा के अनुसार...... l