कुशीनगर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने शनिवार को वर्षों से बंद पड़ी पडरौना चीनी मिल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान और मिल के पुनः संचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साल 2012–13 से बंद पड़ी इस मिल को लेकर अब एक बार फिर किसानों और युवाओं में उम्मीदें जागी हैं। डीएम, SDM, तहसीलदार पडरौना और जिला गन्ना अधिकारी मौजूद रहें।