श्योपुर। शहर के श्रीराम तलाई हनुमान मंदिर पर सोमवार को प्रातः 7.30 बजे तक पंतजली योग सीमित श्योपुर के तत्वावधान ने एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से पतंजली के राष्ट्रीय प्रभारी पर्मार्थदेव जी महाराज मौजूद रहे जिन्होंने योग और प्राणायाम की विभिन्न विधाओं का शहरवासियों को अभ्यास कराया।