नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित बस स्टेंड से एक सितम्बर की रात लापता हुए 6 साल के मासूम बच्चे को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद करके परिजनों को सौंप दिया। बच्चे को पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पुलिस ने मासूम बच्चे का अपहरण करने वाले अपहरणकर्ता नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। और पुलिस ने आरोपी पर मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजा।