फुलवारी के बलमी चक पास बाइक से जा रहे हैं अंकित कुमार पिता अरुण पासवान जो कि अपने घर रानीपुर जय हिंद कॉलोनी में जा रहे थे। इसी दौरान बलमी चक मोड़ के पास कुछ लोगों बीच रास्ते पर बैठकर शराब पी रहे थे। और बाइक रोकवाकर पैसा लेने लगे जिसे अंकित कुमार के द्वारा इसका विरोध करने पर पिस्टल के बट से मारकर सर फोड़ दिया।