सिविल अस्पताल अंबाह के ऑक्सीजन प्लांट से अज्ञात चोरों ने दोनों डी.सी. जनरेटरों की बैट्रियां चुरा लीं। तकनीशियन गिर्राज गुर्जवार ने थाने में रिपोर्ट दी है। उन्होंने बताया कि प्लांट बंद होने के कारण जनरेटर कम चलते हैं। अस्पताल परिसर में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।