वोटर अधिकार यात्रा के 8वें दिन राहुल गांधी पूर्णिया के गौरा मोड़ से निकले। वे शनिवार देर शाम कटिहार के कदवा और कुमहड़ी होकर पूर्णिया पहुंचे थे। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा पंचायत में पूरी रात गुजारी।रविवार सुबह 8 बजे इसी गांव से यात्रा की शुरुआत की। वे गौरा मोड़ से मंझेली ,बीरपुर, बेलौरी ग्रामीणों बस्तियों से लेकर शहर तक करीब 25Km लंबी यात्रा पर निकले।