मेदनीचौकी थाना के पुलिस ने खावा चंद्रटोला गांव से मारपीट का मामले में इसी गांव के रहने वाले दयानंद महतों के पुत्र फरार अभियुक्त रूपेश कुमार उर्फ मिनी डॉन को गिरफ्तार किया है. जिसे शनिवार के अपराह्न 3 बजे लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया.15 मई 2024 को मेदनी चौकी थाना में कांड संख्या 114/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें रूपेश कुमार नामजद है.