विकास फैमिली क्लब परिवार की ओर से रविवार को डुमरांव में आयोजित महर्षि विश्वामित्र गुरु सम्मान 2025 समारोह में नाथनगर के मध्य विद्यालय रसीदपुर दियारा के शिक्षक दिलीप कुमार रजक को सम्मानित किया गया। यह सम्मान क्राइम ब्रांच बक्सर के डीएसपी नवनीत कुमार ने उनके कर-कमलों से प्रदान किया।