झींझक कस्बे में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ एवं भागवत कथा के अंतिम दिवस बुधवार को आचार्य सरल जी ने पधारें सौकडो श्रोताओं को सुदामा प्रसंग पर करूण रसमई कथा श्रवण कराई। जिसको सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए। इस दौरान पंडित सरल जी महाराज ने कहा कि दोस्ती भी अगर करना है तो भगवान श्री कृष्ण का सुदामा की तरह करो।