रविवार को चबूतरा गांव में जमीन धंसने से गिरे पांच मकान पूरी तरह से दस्त हो गए हैं तथा दर्जनों मकानों को खतरा पैदा हो गया है। पीड़ितों को सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा 25-25 हजा की राहत राशि प्रदान की गई है। पीड़ितों के मकान क्या गिरे उनकी हिम्मत टूट गई है और उनके आंसू रोकने से भी नहीं रुक रहे हैं। प्रशासन गत रात्रि से ही पीड़ितों की हर संभव सहायता कर रहा है।