पलवल में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में दो घायल हुए हैं। पहली दुर्घटना चांदहट थाना क्षेत्र में हुई। बागपुर निवासी बंशीलाल स्कूटी पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। बंसीलाल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।