देसूरी मे राजसमंद से जोधपुर जा रहा ग्रेनाइट पाउडर से भरा ट्रेलर देसूरी नाल के पंजाब मोड़ पर पलट गया। शनिवार शाम 5 बजे घाट सेक्शन में उतरते समय पीछे से अधिक दबाव के कारण ट्रेलर का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में ट्रेलर का केबिन पूरी तरह अलग हो गया। चालक सुभाष और खलासी दोनों सुरक्षित हैं। घटना के समय आस-पास कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।