सोमवार को दोपहर करीब 1:00 रेलवे पुलिस ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल डेहरी ऑन सोन ने एक मानसिक रूप से अस्वस्थ आर्मी जवान को उसके परिजन को सुपुर्द किया। जवान राजू सिंह, उम्र 25 वर्ष, पिता किशोरी सिंह, ग्राम प्लांकि, थाना आती, जिला गया (बिहार) ने बताया कि वह धरमपुर हिमाचल प्रदेश में आर्मी में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है। वह अपने यूनिट से निकलकर बाहर घूम रहा था