मांगरोल में कई वर्षो से रही परम्परा का निर्वहन करते हुए आज तेजा दशमी के अवसर पर डोल मेला ग्राउंड वीर तेजाजी मंदिर के पास मंच पर तेजाजी गायन हुआ, कई मण्डलीयों द्वारा तेजाजी गीत और नृत्य के साथ अपनी प्रतिभा का अद्धभुत प्रदर्शन प्रस्तुत किया, मण्डलीयों मे जो सबसे अच्छा गायन करता है उसको पुरस्कार देने की परम्परा लम्बे समय से है।