थाना क्षेत्र के मुरला गांव से बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। स्थानीय मां दुर्गा मंदिर से गाजे बाजे से सुसज्जित होकर निकली शोभायात्रा मुरला, छोटा मुरला,बेला नहर चौक सहित अन्य जगहों से होते हुए तिलावे नदी के तट पर पहुंचा जहां आचार्य पंडित अनिल पांडे के वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कन्याओं ने जल भरी।