रनिया थाना क्षेत्र के चिटिकपुर गांव के पास हाइवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने एक ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे डीसीएम चालक घायल हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम चालक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।वहीं थाना प्रभारी शिवनारायन सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से हाइवे से हटवाकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया गया है।