उतरौला/ बलरामपुर शनिवार दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार उतरौला बाजार से मुंसिफ कोर्ट को जाने वाले मार्ग पर बिजली के तार ढीले होकर सड़क से मात्र पांच फिट ऊंचाई पर लटक रहा हैं। बिजली विभाग के इस बड़ी लापरवाही से कोई अप्रिय घटना घट सकती है बिजली के तार ढीले होकर इतना अधिक नीचे लटक रहे हैं कि लोगों के घरों के गेट और दरवाजों के सामने आ गए हैं।