नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में निकली राष्ट्र गुणगान यात्रा अब गांव-गांव में पहुंच रही है। शुक्रवार को यह यात्रा नवडीहवा, बल्लोपुर, सगदाहा, भडरा और बेला समेत कई गांवों में गई, जहां चौपाल लगाकर लोगों को स्वतंत्रता और समानता का संदेश दिया गया। उक्त जानकारी 10:30 बजे दी गई। निर्भय प्रताप सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारा गौरव है।