भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला शाजापुर तहसील इकाई मोहन बड़ोदिया द्वारा आज सोमवार दोपहर 1 बजे के करीब मोहन बड़ोदिया तहसीलदार को शाजापुर अधीक्षण यंत्री के नाम ज्ञापन सौंपाकर अवगत कराया कि ग्राम दुधाना तहसील मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर में पिछले एक माह पूर्व पुराना ग्रिड जल गया हैं, जिससे आमजन पिछले एक माह से अंधेरे से जूझ रहा हैं। आमजन और किसान विद्युत