तारापुर नगर पंचायत के फजेलीगंज के समीप में मुजफ्फरपुर से आये कावेरियों की एक गाड़ी अधूरे बने नाले में फंस गई. बता दे कि यह नाला वर्षों पहले नगर पंचायत द्वारा खुदवाया गया था लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. खुदाई वाली जगह को भी नगर पंचायत द्वारा भरा नहीं गया. जिसके कारण यह दुर्घटना घटी.