चौरासी थाना क्षेत्र के हड़मतियां ग्राम पंचायत क्षेत्र के गुहिया गांव में अजगर निकलने से दहशत का माहौल बन गया समाजसेवी ईश्वर लाल विहात ने बताया कि वार्ड पंच रमेश भाई बरंडा के घर के पास लगभग 13 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। वन विभाग वनपाल राजेंद्र डामोर ओर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।