विभूतिपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चोरी और शराब तस्करी के मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विभूतिपुर के डुमरिया गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो युवकों को धर दबोचा है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कर्रख गांव के रहने वाले हैं। इनकी पहचान नंदकिशोर साह और विशाल कुमार के रूप में हुई है।