कुरडेग के छाताकाहू में शुक्रवार की शाम 5:00 बजे झुंड से बिछड़ जंगली हाथी अचानक गांव पहुंच गया जिससे कि लोगों में डर का माहौल है ।बताया गया की जंगली हाथी द्वारा लोगों के लगाए गए फसलों को नुकसान करने के साथ-साथ घरों को भी निशाना बना रहे हैं इधर लोगों ने हाथी को क्षेत्र से भगाने की मांग की है।