कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत बागानधौड़ा में रविवार की रात 8 घरों में हुई चोरी मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर 12 बजे जिले के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी कुमारधुबी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चिरकुंडा अंचल के सभी थाना व ओपी प्रभारी, पुलिस निरीक्षक एवं एसडीपीओ के साथ बैठक की। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में सभी प्रभारी बागानधौड़ा स्थित उन आठ घरों का मुआयना किया।