दमोह जिले के बांदकपुर के हलगज रोहनिया मे राजस्थान के दौसा जिले के रहने वाले दिलखुश योगी दमोह पहुंचे। जिन्होंने प्रेमी से मिलने की बात कही बही प्रेमिका के मिलने से मना करने पर प्रेमी बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया और घंटी उत्पात मचाया पुलिस की तत्परता से युवक को उतरवाकर समझाइश दी गई हैं। जिसका वीडियो आज शनिवार दोपहर 1 बजे से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।