मां आनंदमई मार्ग पर सड़क की जर्जर स्थिति की वजह से धूल और मिट्टी के कण उड़ते दिखाई दे रहे 500 मीटर तक लोगों को यात्रा करने में हो रही दिक्कत दिल्ली में अब मानसून खत्म होने की कगार पर है मानसून के दौरान पूरे दिल्ली में खूब बारिश देखी गई तो वहीं अब बारिश के बाद सड़क की स्थिति दिल्ली के कई इलाके में जर्जर हो चुकी है.