पुलिस के मुताबिक, राधा बंजारे ने बताया कि उसकी शादी पेंड्री गांव के संजय बंजारे के साथ 3 पहले हुई है। घरेलू विवाद को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद होते रहता है। इसी से तंग आकर वह अपने 1 साल के बेटे को लेकर मायके ओड़ेकेरा आ गई। 1 माह से वह अपने मायके में रह रही थी। उसके पति ने आकर उसके 1 साल को बेटे को लेकर चले गए।